bindayak ji ki katha

4.4
(19)

बिंदायक जी की कथा

bindayak ji ki katha 

एक विनायक जी महाराज थे|एक हाथ में थोड़े से चावल और दूसरे हाथ में एक छोटी लुटिया में थोड़ा सा दूध लेकर घूम रहे थे की कोई मेरे लिए चावलों की खीर बना दे|अब इतने थोड़ी सी सामग्री से खीर कोई कैसे बनाये इसीलिए कोई राजी नहीं हो रहा था|अंत में एक बुढ़िया माई ने कहा की ला बेटा मैं तेरे लिए खीर बना देती हूँ|

विनायक जी महाराज को अंदर बिठा कर,बुढ़िया माई बाहर जाने लगी तो विनायक जी पूछने लगे की कहाँ जा रही हो|इस पर बुढ़िया माई ने कहा की बेटा खीर बनाने के लिए बर्तन मांग लाऊँ फिर बना दूंगी|तो बिंदायक जी बोले की माई घर में सब कुछ है,अंदर आ के तो देख| बुढ़िया माई जैसे ही वापस अंदर आई तो देखा की दूध का भगोना भरा हुआ रखा है और चावलों की परात भरी हुई रखी है|उसने अंदर आके चूल्हा जलाया और बड़े से बर्तन में खीर पकने के लिए रख दी और काम से बाहर चली गयी|खीर में उबाल आ गया और खीर निकलने लगी तो बुढ़िआ माई की बहु ने कटोरा भर लिया और घर का दरवाजा बंद करके, गणेश जी को छींटा लगा कर,खीर खाने लगी|थोड़ी देर बाद बुढ़िया माई आयी और बिंदायक जी महाराज से बोलने लगी की बेटा खीर बन गयी है आके खा लो|इसपे बिंदायक जी महाराज बोले की माई मैंने तो तभी खा ली जब तेरी बहु ने छींटा दिया था|अब बुढ़िया माई ने बहु को पुछा की उसने खीर झूटी क्यों की?तो बहु बोलने लगी की सासु माँ खीर बाहर निकलने लगी थी तो मैंने कटोरे में भर कर खा ली और गणपति जी को भी खिला दी|

फिर माई ने बिंदायक जी महाराज को देखा और पुछा की महाराज अब इस खीर का क्या करूँ? बिंदायक जी महाराज बोले की माई खा ले और बाँट दे|बुढ़िया माई कितनी खीर खा सकती थी तो उसने बाकी की खीर बांटनी शुरू कर दी|लोगों ने देखा तो बात बनाई की कल तक तो बुढ़िया माँ खुद भूखी रहती थी पर आज खीर बाँट रही है|

बिंदायक महाराज ने और कृपा की खूब अन्न-धन हो गया,टूटी झोपड़ी सा घर महल में बदल गया,नौकर चाकर आ गए और सब तरह की मौज हो गयी|

हे बिंदायक जी महाराज,जैसा बुढ़िया माई को दिया वैसे ही सब को देना|कहते,सुनते और हुंकारा भरते हर एक को देना|

जय बिंदायक जी महाराज

 

यह लेख कैसा था?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.4 / 5. Vote count: 19

अब तक कोई वोट नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

औरों को बताइये

2 thoughts on “bindayak ji ki katha”

  1. Pingback: Sakat Chauth 2024: व्रत कथा और पूजा विधि - hindipen.com

  2. Pingback: आस माता/आस माई व्रत 2024: कथा और पूजा विधि - hindipen.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
2024 के मुख्य त्योहारों की सूची – दिनांक के साथ  याददाश्त बढ़ाने के आसान टिप्स सोने के बढ़े हुए भाव से न हो परेशान,अक्षय तृतीया पर खरीदें यह 5 सामान  इस अक्षय तृतीया तिजोरी में रखें ये सामान,बढ़ेगा आपका धन-मान-सम्मान कल आ रही है अक्षय तृतीया, भूलकर भी न करें ये काम