साप्ताहिक प्रेमोत्सव (Valentine’s week) : प्यार की अभिव्यक्ति का सप्ताह

0
(0)

The valentine’s week “सप्ताह प्यार का”

नए साल की शुरुआत से ही,सभी प्रेमी-प्रेमिकाओं को जिस सप्ताह का बेसब्री से इंतजार रहता है वह है फरवरी माह का दूसरा सप्ताह जिसको प्रेमियों की भाषा में “वेलेंटाइन वीक” (valentine’s week) के नाम से जाना जाता है।

valentine's week chronicle
Valentine’s week guide

जैसा कि नाम से ही पता लगता है,प्यार का यह त्यौहार पूरे 7 दिन चलता है और विश्व भर के  प्यार करने वालों में उत्साह का संचार कर देता है।7 फरवरी को गुलाब दिवस (Rose day) से शुरू होकर यह सप्ताह वैलेंटाइन डे वाले दिन 14 फरवरी को समाप्त होता है।सप्ताह का हर एक दिन एक अलग तरीके से प्यार की अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करता है।इस लेख में हम प्यार के इस साप्ताहिक पर्व को थोड़ा और नजदीक से जानने का प्रयास करेंगे।

Rose Day: गुलाब दिवस

गुलाब के खिलने के साथ ही 7 फरवरी को शुरुआत होती है प्यार के इस साप्ताहिक पर्व की। गुलाब का फूल प्राचीन काल से ही प्यार का प्रतीक और तोहफे के रूप में जाना जाता रहा है और अब आधुनिक समय में भी यह प्रासंगिकता बरकरार है।आज भी प्रेमी जोड़े प्यार को प्रदर्शित करने अथवा प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब का इस्तेमाल करते हैं और रोज डे अर्थात गुलाब दिवस के दिन अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं को गुलाब का फूल देते हैं।

 

Propose day: प्रस्ताव दिवस

प्यार के इस साप्ताहिक पर्व में अब दूसरा दिन मतलब 8 फरवरी को प्रस्ताव दिवस के रूप में मनाया जाता है। Propose day या प्रस्ताव दिवस इस साप्ताहिक पर्व में एक अहम भूमिका निभाता है और इस दिन लोग अपने प्रियतम से अपने प्यार का इजहार करते हैं। इजहार करने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है उनका अपनापन जो उनको विशिष्ट बनाता है।

 

Chocolate day: चॉकलेट दिवस

“अच्छे काम की शुरुआत मीठे से होती है”

शायद इन्हीं पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए चॉकलेट डे मनाया जाता है और अब हम आ पहुंचे हैं इस सप्ताह के तीसरे दिन मतलब 9 फरवरी पर। अपने प्रेम को प्रकट करने का शुभ काम, मीठे के बिना अधूरा सा लगता है और इसीलिए प्रस्ताव दिवस के बाद चॉकलेट डे के दिन चॉकलेट खिलाकर प्यार की मिठास को बढ़ाया जाता है।

 

Teddy day: टेडी दिवस

10 फरवरी, सप्ताह का चौथा दिन teddy day रूप में मनाया जाता है जिसमें अपने साथी को टेडी देकर प्यार दर्शाया जाता है। टेडी बेयर को उपहार देना, उम्र से परे की एक याद बनाता है और पुरानी यादों को ताजा रखता है।

 

Promise day:वचन दिवस

प्यार का इजहार करने और तोहफा देने के बाद अब बारी आती है सबसे जरूरी और अहम पड़ाव की, जो है अपने प्यार को निभाने का वचन देना।इसे सप्ताह के पांचवें दिन 11 फरवरी को promise day के रूप में मनाया जाता है।

 

Hug day: मिलन दिवस

12 फरवरी को मनाया जाने वाला Hug day, इस बात को बताता है कि किसी को सामान्य तौर पर गले लगाने से प्रेम की जो अनुभूति होती है उसको शब्दों में बयां करना संभव नहीं है।प्रेम को प्रदर्शित करने का यह एक ऐसा तरीका है जिसमें शब्दों की आवश्यकता नहीं होती और बिना कुछ कहे ही सब कुछ सुन व समझ लिया जाता है।

 

Kiss day: चुंबन दिवस

13 फरवरी को मनाया जाने वाला kiss day, वैलेंटाइन वीक की अतरंगी प्रस्तावना को समाहित करता है। चुंबन देना अपने प्यार को अभिव्यक्त करने का एक विशिष्ट तरीका है और कई प्रकार से किया जा सकता है।

 

Valentine’s Day: वेलेंटाइन दिवस

हर वह चीज जो शुरू होती है एक समय पर उसका समापन भी होता है।14 फरवरी-valentine’s Day, प्यार के इस साप्ताहिक पर्व का अंतिम दिन आ पहुंचा है। यह दिन प्यार और मित्रता के अनमोल बंधन को उत्सव के रूप में प्रकट करता है।यह वह विशिष्ट दिन है जब लोग अपनी भावनाओं को बताकर, लिखकर और तोहफे देकर अभिव्यक्त करते हैं।

समापन:

निष्कर्षतः, VALENTINE’S WEEK एक प्यार का उत्सव है जो 7 दिनों तक चलता है| गुलाब का फूल देने से शुरू होकर,हरेक दिन एक नयी तरह से प्यार की अभिव्यक्ति आपसी प्रेम को और मजबूत बनाती है एवं यही इस उत्सव की सार्थकता है|
यह प्रेम दिवस हमें सिखाता है की सबको अपने रिश्तों की कदर करनी चाहिए और उसको जिम्मेदारी से निभाना चाहिए|साथ ही यह सप्ताह इस बात पर भी जोर देता है की प्यार करना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी है उस प्यार का इजहार करना और सम्मान करना, क्योंकि सम्मान के बिना कोई रिश्ता सम्पूर्ण नहीं हो सकता।

यह लेख कैसा था?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

औरों को बताइये

3 thoughts on “साप्ताहिक प्रेमोत्सव (Valentine’s week) : प्यार की अभिव्यक्ति का सप्ताह”

  1. Pingback: गुलाब दिवस (Rose Day) : भावनाओं का गुलदस्ता - hindipen.com

  2. Pingback: ROSE DAY WISHES-प्यार भरे सन्देश - hindipen.com

  3. Pingback: 14 फरवरी Valentine's Day : प्रेम दिवस की एक नजदीकी झलक - hindipen.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
2024 के मुख्य त्योहारों की सूची – दिनांक के साथ  याददाश्त बढ़ाने के आसान टिप्स सोने के बढ़े हुए भाव से न हो परेशान,अक्षय तृतीया पर खरीदें यह 5 सामान  इस अक्षय तृतीया तिजोरी में रखें ये सामान,बढ़ेगा आपका धन-मान-सम्मान कल आ रही है अक्षय तृतीया, भूलकर भी न करें ये काम