किसान सम्मान निधि योजना
Contents
क्या आपको भी मिले 2000 रूपए ?
ऐसे करें चेक
वैसे तो आप में से कई लोगों को इस बारेमें पता होगा परन्तु कुछ लोग जो इस बारे में नहीं जानते उनके लिए जानना जरुरी है की, केंद्र सरकार द्वारा संचालित एवं पूरित “किसान सम्मान निधि योजना” को मोदी सरकार द्वारा 2018 में आरम्भ किया गया था।
इस योजना के अंतर्गत, छोटे और आर्थिक रूप से कमजोर किसान परिवारों को हर वर्ष 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देशय, आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद करना है ताकि वे लोग अपनी खेती की जरूरतों को पूरा करने हेतु स्थानीय साहूकारों के चंगुल में न फसें।
17वीं किसान सम्मान निधि क़िस्त
जैसा की सब जानते हैं, अभी हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और बीते रविवार को श्री नरेंदर मोदी जी ने एक बार पुनः भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार यह कार्यभार संभाला है। मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही, सोमवार 10 जून, को सबसे पहले किसान सम्मान निधि की क़िस्त से सम्बंधित फाइल को पर अपने हस्ताक्षर कर इसको पास कर दिया है। जल्द ही यह राशि सभी लाभार्थी किसानों तक DBT माध्यम से (Direct Bank Transfer) उनके खाते में जमा हो जाएगी।
कितने लोगों को होगा फायदा
इस 17वीं किसान सम्मान निधि क़िस्त के द्वारा, देश के लगभग 9.30 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा और 20000 करोड़ रूपए किसानों के खातों में जमा किये जाएंगे। इस से पहली क़िस्त, 16वीं क़िस्त को फरवरी 2024 में पास किया गया था और अगली क़िस्त मतलब की 18वीं क़िस्त को लगभग अक्टूबर-नवंबर 2024 में पास किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री जी का किसानों को सन्देश
17वीं क़िस्त को जारी करते हुए प्रधामंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने ये भी कहा की उनकी सरकार किसानों के हिट के लिए पूर्णतः समर्पित है और इसी वजह से नए कार्यकाल का आरम्भ इस किसान निधि की फाइल को पास करने से किया गया है। उन्होने आगे ये भी कहा की NDA सरकार, भविष्य में किसानों और खेती से जुड़े मुद्दों पर और अधिक काम करेंगी।
पैसा आया क्या ?
अब हालाँकि केंद्र सरकार ने तो अपनी ऒर से इस क़िस्त को पास कर दिया है ऒर लाभार्थियों तक जल्द ही 2000 रूपए की मदद सीधे उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी। लेकिन लिस्ट बहुत बड़ी है ऒर लगभग 9.30 करोड़ लोगों को पैसा पहुँचाया जाना है ऐसे में हो सकता है की कुछ लोगों के पास पैसा पहले आये ऒर कुछ लोगों के पास थोड़ी देर बाद। इसलिए सभी लाभार्थी किसान अपनी क़िस्त को चेक करते रहे ऒर सुनिश्चित करें की पैसा बैंक खाते में आ गया है।
ऐसे करें चेक
आपकी सम्मान निधि क़िस्त का वर्तमान हाल जानने के लिएआप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें और चेक करें :
- सबसे पहले अपने मोबाइल में या कंप्यूटर,लैपटॉप में इंटरनेट ब्राउज़र जैसे की गूगल क्रोम या मोज़िला को खोलें।
- अब उस पर टाइप करें https://pmkisan.gov.in और सीधे प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर आ जाएं।
- मुख्य पेज पर ही किसान कार्नर नाम का विकलप होगा, उस पर क्लिक करें।
- अब किसान कार्नर वाले पेज में बेनेफिसरी लिस्ट या लाभार्थी सूची का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें।
- अब अपने बारे में कुछ जरुरी जानकारी जैसी की आपका पता या आधार संख्या और बैंक खाता संख्या आदि को सही सही भरें।
- सारी जानकारी देने के बाद, गेट रिपोर्ट “Get Report” पर बटन दबाएं।
- आपकी किसान सम्मान निधि का वर्तमान स्टेटस आपको प्राप्त हो जायेगा।
इसके अलावा किसी अन्य सहायता हेतु, पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नम्बरों पर बात कर, ज्यादा जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधा प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर पहुँच सकते हैं: