Republic day anchoring script in hindi|गणतंत्र दिवस मंच संचालन रूप रेखा
Contents
- 1 Republic day anchoring script in hindi|गणतंत्र दिवस मंच संचालन रूप रेखा
- 1.1 गणतंत्र दिवस एंकरिंग स्क्रिप्ट ( मंच सञ्चालन)
- 1.2 स्वागत वाक्य (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.3 शुरुआती वाक्य (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.4 मुख्य अतिथि/अतिथियों का परिचय (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.5 कार्यक्रम की रूप रेखा (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.6 राष्ट्र गान
- 1.7 कविता तथा शायरी प्रस्तुति (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.8 नृत्य प्रस्तुति (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.9 जलपान/भोजन का निमंत्रण (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.10 अल्पविराम के बाद पुनः प्रारम्भ (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.11 नाटक प्रस्तुति (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.12 मुख्य अतिथि द्वारा 2 शब्द (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.13 कार्यक्रम समापन (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
- 1.14 राष्ट्र गान
- 1.15 धन्यवाद
हमारे इस ब्लॉग पर आप सभी पाठकों का स्वागत है। जैसा की नाम से ही स्पष्ट है, यह लेख आपको एक रूप रेखा प्रदान कर रहा है जिससे आप अपने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के कार्यक्रम में मंच सञ्चालन (stage anchoring) अच्छी प्रकार से कर पाएंगे। और जैसा की हमने आपसे वादा किया है, यह लेख हमारी अपनी हिंदी भाषा में है ताकि ज्यादा से ज्यादा साथी इसका फायदा उठा सकें| तो आइये देर न करते हुए शुरू करते हैं:-
गणतंत्र दिवस एंकरिंग स्क्रिप्ट ( मंच सञ्चालन)
स्वागत वाक्य (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
यहाँ पर उपस्थित सभी मेहमानों का स्वागत है| जैसा की आप सभी लोगों को पता है की आप, मैं और हम सब; यहाँ पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन- “26 जनवरी- भारतीय गणतंत्र दिवस” को धूमधाम से मनाने के लिए इकठ्ठा हुए हैं| आप सब लोगों से निवेदन है की सब अपनी अपनी जगह पर बैठ कर हमारे साथ इस कार्यक्रम का आनंद ले|
शुरुआती वाक्य (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
आज के इस ऐतिहसिक दिन, हम सब अपने महान नेताओं जिन्होने हमारे संविधान तथा एक गणराज्य की नींव रखी उन को याद करने के साथ साथ हमारे लोकतान्त्रिक मूल्यों, एकता, और जैविक विविधता का भी उत्सव मनाएंगे जिसकी वजह से भारत एक महान देश के रूप में पूरे विश्व में जाना पहचाना जाता है।
मुख्य अतिथि/अतिथियों का परिचय (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
आज के इस देशभक्ति कार्यकर्म में कुछ विशेष अतिथि (अतिथि/अतिथियों का नाम) भी शामिल हुए हैं।अपनी व्यस्तम दिनचर्या में से कुछ समय हमे देने के लिए हम इनका विशेष आभार प्रकट करते हैं|
कार्यक्रम की रूप रेखा (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत हम राष्ट्रगान से करेंगे| इसके बाद सभी प्रतिभागी अपनी अपनी कला के माध्यम से इस कार्यकर्म में रंग भर देंगे| हमारे प्रतिभागि नृत्य,गाना,कविता तथा नाटक आदि के माध्यम से अपनी कला प्रस्तुत करेंगे| आशा है की उनका ये प्रयास आप सब लोगों को पसंद आएगा|
राष्ट्र गान
कविता तथा शायरी प्रस्तुति (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
अब आपके सामने प्रस्तुत होने जा रहा है हिंदी कविता और शेरों-शायरी का एक सुन्दर प्रदर्शन जिसको प्रस्तुत करने आ रहे हैं (कलाकारों के नाम- मंच संचालक द्वारा बोले जाएंगे)|
नृत्य प्रस्तुति (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
लीजिये अब कार्यक्रम को आगे बढ़ती हुए स्वागत करिये हमारे नृत्य कलाकारों का जो आपके सामने अद्भुत नृत्य प्रस्तुत करेंगे| मैं मंच पर बुलाना चाहूंगी/चाहूंगा ( नृत्य कलकाओं का नाम – मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)|
जलपान/भोजन का निमंत्रण (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
आशा है आप इस सब प्रतिभागियों की कला का आनंद ले रहे हैं। लेकिन घड़ी का इशारा है की हम सब थोड़ा विराम ले क्योंकि अब वक़्त हो गया है (जलपान/ भोजन का – मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)| आप सब लोगों से निवदन है की कृप्या भोजन ग्रहण करें।
अल्पविराम के बाद पुनः प्रारम्भ (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
अल्पविराम के बाद, एक बार फिर आप सब का स्वागत है। अब पेट पूजा के बाद बारी है कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की।
नाटक प्रस्तुति (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
अब आप सब के सामने हमारे कलाकारों ( कलाकारों का नाम-मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा) द्वारा एक हिंदी नाटक प्रस्तुत किया जायेगा। तो तालियों से स्वागत कीजिये हमारे नाटक के पात्रों का और आनंद लीजिये इस सुन्दर नाटक का|
मुख्य अतिथि द्वारा 2 शब्द (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
अब ये कार्यक्रम अपने समापन की ओर बढ़ चला है| ऐसे में मैं हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री/श्रीमती (मुख्य अतिथि का नाम) को मंच पर आमंत्रित करना चाहूंगा/ चाहूंगी| हमारा आपसे निवेदन है की आप मंच पर आये तथा इस कार्यक्रम के बारे में 2 शब्द कहें|
कार्यक्रम समापन (मंच संचालक द्वारा बोला जायेगा)
आप सब लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद् जो आप अपने कीमती समय में से कुछ समय निकल कर इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अब यह कार्यक्रम समापन की ओर आ पहुंचा है| अब एक बार फिर हमारे राष्ट्र गान का गायन कर हम इस कार्यक्रम को विरसम देंगे। आशा है की यह कार्यक्रम आप सब लोगों को पसंद आया हो तथा अगर कुछ कमी रही हो तो उसके लिए माफ़ी की अपेक्षा है। एक बार फिर आप लोगों से निवेदन है की राष्ट्र गान के सम्मान में आप सब जहाँ भी हैं, वही पर खड़े हो कर हमारे भारत की विरासत को नमन करे।
राष्ट्र गान
धन्यवाद
Anchoring script या मंच संचालन रूप रेखा क्या है?
Anchoring script या मंच संचालन रूप रेखा एक लेख या स्क्रिप्ट है जो मंच संचालक/एंकर को कार्यक्रम की मेजबानी करने में सहायता करती है|इसमे उन सभी मुखिया बिन्दुओं का वर्णन होता है जो कि एक मंच संचालक को बोलने होते हैं
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यों माना जाता है?
भारत देश 15 अगस्त 1947 को गुलामी की जंजीरों से आजाद हुआ था परन्तु उस वक्त तक हमारा अपना लिखित संविधान नहीं था|आजादी के बाद भारत की संविधान सभा का गठन हुआ जिन्होनें भारत का संविधान बनाया| इस संविधान को भारत द्वारा 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया, जिसने भारत को एक स्वतंत्र गणतंत्र का दर्जा प्रदान किया|
दी गयी एंकरिंग स्क्रिप्ट/मंच संचालन रूप रेखा का प्रयोग किस जगह पर किया जा सकता है?
ऊपर दी गई एंकरिंग स्क्रिप्ट का प्रयोग गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सम्बोधित करने के लिए किया जा सकता है|कार्यक्रम स्थल जैसी की विद्यालय/महाविद्यालय/कार्यक्षेत्र तथा सामाजिक स्थल पर अयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आदि सब में रूप रेखा का प्रयोग किया जा सकता है|मंच संचालक, दी गई स्क्रिप्ट को अपने अनुसार भी संपादित कर सकते हैं|