14 फरवरी Valentine’s Day : प्रेम दिवस की एक नजदीकी झलक

0
(0)

Valentine’s Day

वैलेंटाइन डे जो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, अपने प्यार का उत्सव मनाने के रूप में जाना जाता है। काफी पुराना इतिहास होने के बावजूद भी वैलेंटाइन डे का एहसास हर वर्ष एक नई ताजगी और नया जोश लेकर आता है और हमारे प्यार को अलग-अलग, सुन्दर रंगों में रंग देता है।
और इसी दिन के साथ हमारा VALENTINE’S WEEK अपनी समाप्ति की घोषणा करता है- सभी प्रेमियों को प्यार का सुन्दर सा अहसास दिलाकर|

History of Valentine’s Day: प्रेम दिवस  का इतिहास

वैलेंटाइन डे का इतिहास, कहानियों और लोकप्रियताओं के धागों से उलझा हुआ है। इसका गहरा संबंध रोमन कहानियों से पाया जाता है जहां पर वैलेंटाइन नामक व्यक्ति ने प्यार का आदर्श स्थापित करने के लिए अपने राजा के आदेश को ठुकरा दिया था। इस विषय में और भी कई कहानियां है जो आम लोगों में प्रचलित हैं।

वर्तमान समय में प्रेम दिवस

आज के आधुनिक युग में valentine’s day भौतिक सीमाओं को पार कर चुका है और लगभग विश्व के सभी भागों में मनाया जाता है। सांस्कृतिक रूप से भी यह अब केवल प्रेमी जोड़ों से संबंधित न रहकर, अपने दोस्तों, परिवारजनों और अपने चाहने वालों के साथ भी बनाया जाता है।

वर्तमान समय में इसको मनाने के बहुत तरीके हैं जिनमें से ज्यादातर लोग मैसेज के द्वारा या फिर कार्ड के द्वारा एक दूसरे को वैलेंटाइन डे मुबारक करते हैं।

Valentine's day
THE VALENTINE’S DAY

प्यार-मोहब्बत और लाल रंग

यह तो सब जानते हैं कि लाल रंग जुनून और प्यार को प्रदर्शित करता है और वैलेंटाइन डे के दिन तो हर तरफ लाल रंग की लाल रंग दिखाई देता है भले ही गुलाब के फूल हो लाल रंग के ग्रीटिंग कार्ड और न जाने लाल रंग के कितने ही तरह के तोहफे दिखाई पड़ते हैं।

सबके लिए है वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे केवल प्रेमी जोड़ों तक ही सीमित नहीं रह गया है। प्रेमी जोड़ों के साथ-साथ, अन्य लोग भी इस उत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं।

मित्र एक दूसरे को मैसेज या संदेश भेजते हैं और परिवार के लोग भी इस दिन खास भोजन तैयार करते हैं। कुल मिलाकर हर उम्र और रिश्ते के लोग इस वैलेंटाइन डे को उत्साह से मनाते हैं।

चुनौतियां और आलोचना

हालांकि वैलेंटाइन डे प्यार का पर्व है मगर इसको भी चुनौतियां और आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।

अक्सर लोग यह कहते हुए मिल जाते हैं कि वैलेंटाइन डे ने प्यार को व्यापार में बदल दिया है या फिर साल भर के प्यार को सिर्फ एक दिन में समेट दिया है।

प्रेम दिवस का संदेश

अगर आलोचनाओं को नजरअंदाज कर दिया जाए तो हम पाएंगे कि वैलेंटाइन डे हमें प्यार के महत्व का संदेश देता है। हमको अहसास करवाता है कि प्रेम विभिन्न रूपों में हमारे साथ जुड़ा हुआ है और इस प्रेम की वजह से ही जीवन में खुशहाली और संतुलन बना हुआ है।

हमारी राय

अंत में यही कहा जा सकता है कि वैलेंटाइन डे कोई कल्पना मात्र ही नहीं बल्कि हमारे जीवन के प्रेम के सभी रंगों का उत्सव मनाने का एक जरिया है।

प्रेम के विभिन्न रूप हो सकते हैं उदाहरण के तौर पर अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम, मित्र के साथ प्रेम या अपने परिवार जनों के साथ प्रेम। वैलेंटाइन डे हमें मौका देता है कि हम अपने साथियों को बताएं कि हम उनसे प्रेम करते हैं और उनके साथ मिलजुल कर इस प्यार भरे पर्व का हंसी खुशी आनंद उठाएं।

 

 

यह लेख कैसा था?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

औरों को बताइये

1 thought on “14 फरवरी Valentine’s Day : प्रेम दिवस की एक नजदीकी झलक”

  1. Pingback: साप्ताहिक प्रेमोत्सव (Valentine's week) : प्यार की अभिव्यक्ति का सप्ताह - hindipen.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
2024 के मुख्य त्योहारों की सूची – दिनांक के साथ  याददाश्त बढ़ाने के आसान टिप्स सोने के बढ़े हुए भाव से न हो परेशान,अक्षय तृतीया पर खरीदें यह 5 सामान  इस अक्षय तृतीया तिजोरी में रखें ये सामान,बढ़ेगा आपका धन-मान-सम्मान कल आ रही है अक्षय तृतीया, भूलकर भी न करें ये काम