भूलकर भी न करें ये काम वरना तरक्की का मार्ग हो जाएगा जाम

अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया यानि आखा तीज। साल के सबसे उत्तम दिनों में से एक है क्योंकि आज  पूरे दिन रहता है अबूझ मुहूर्त।

10 मई 2024

इस वर्ष अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त , 10 मई दिन शुक्रवार को रहेगा। पौराणिक मान्यतों के अनुसार इस दिन को अति दुर्लभ माना गया है जो हर प्रकार से अक्षय फल दायक है।

सावधानियां

अक्षय तृतीया के शुभ दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चहिये अन्यथा धन धान्य में आ सकती है रुकावट और बढ़ सकती हैं आर्थिक परेशानियां।

1) मदिरापान न करें

आज के इस शुभ दिवस पर किसी भी प्रकार के अशुभ कर्म न करें एवं मांस-मदिरा के सेवन से दूर रहें। मदिरा पान से पुण्य कर्मों का नाश होता है एवं तरक्की में बाधा आती है।

2) गंदगी न फैलाएं

चूँकि अक्षय तृत्य का सीधा संबंध आर्थिक तरक्की से और देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आवश्यक है की अपने घर/कार्यालय में साफ़ सफाई रखें और माँ लक्ष्मी का स्वागत करें।

3) उधारी न करें

आज के दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व है खासतौर पर सोना और चांदी की खरीदारी का परन्तु जो भी खरीदारी की जाये वो नकद पैसों में ही की जाये तो अच्छा रहेगा।

4)मरम्मत शुरू न करें

आज के दिन नयी जमीन या नया मकान/फ्लैट आदि खरीदना अति शुभ माना जाता है परन्तु इस दिन किसी पुराने मकान में मरम्मत का काम शुरू नहीं करवाना चाहिए।

5)अंधेरा न रखें

अब क्योंकि यह पर्व माँ लक्ष्मी के स्वागत सत्कार से जुड़ा हुआ है अतः दिवाली की ही भांति इस दिन भी घर में सब ओर प्रकाश करें क्योंकि साफ़ और उजले घर में ही माँ लक्ष्मी का निवास माना गया है।