म्यूच्यूअल फण्ड को विभिन्न AMC द्वारा प्रबंधित किया जाता है जिनके पास आर्थिक जगत से जुड़ी सारी सूचनाएं होती हैं जो इनको बेहतर निर्णय लेने में मदद करती हैं।
निवेश किये गए पैसे को विभिन्न योजनाओं में थोड़ा थोड़ा लगाकर, निवेश जोखिम कम किया जाता है।
म्यूच्यूअल फंड्स में निवेशक बहुत ही कम पैसों के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं
आप इंटरनेट द्वारा,bank द्वारा या ब्रोकर्स के द्वारा भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं।