कुशल प्रबंधन

म्यूच्यूअल फण्ड को विभिन्न AMC द्वारा प्रबंधित किया जाता है  जिनके पास आर्थिक जगत से जुड़ी सारी सूचनाएं होती हैं जो इनको बेहतर निर्णय लेने में मदद करती हैं।

विविधता

निवेश किये गए पैसे को विभिन्न योजनाओं में थोड़ा थोड़ा लगाकर, निवेश जोखिम कम किया जाता है।

कम लागत

म्यूच्यूअल फंड्स में निवेशक बहुत ही कम पैसों के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं

निवेश का तरीका

आप इंटरनेट द्वारा,bank द्वारा या ब्रोकर्स के द्वारा भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं।

Mutual Funds के नुक्सान

इन फायदों को जान लेने के बाद, अब बारी है संभावित नुकसान को समझने की

उम्मीद से कम

कई बार ऐसा भी हो सकता है की कोई म्यूच्यूअल फण्ड योजना, अपने प्रस्तावित आंकड़ों के बराबर रिटर्न्स न दे पाए

निवेश पर कम नियंत्रण

पैसे को कितना और कहाँ कहाँ निवेश करना है ये निर्णय AMC Manager के हाथ में होता है और बतौर निवेशक; आप इसमें ज्यादा कुछ फेर बदल नहीं कर सकते।

निवेश की फीस

हालाँकि यह बहुत कम होती है परन्तु यह निवेशक को देनी ही होती है मसलन की प्रबंधन फीस और लेनदेन फीस।

जटिलता

MF फीस, past performance record, आदि को जांचना व् समझना एक जटिलता भरा कार्य हो सकता है।