अक्षय तृतीया के ख़ास दिन तिजोरी  में रख दें ये सामान, सदा बढ़ता रहेगा आपका धन-यश व  मान-सम्मान

अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया यानि आखा तीज। साल के सबसे उत्तम दिनों में से एक है क्योंकि शास्त्रों के अनुसार यह एक स्वयंसिद्ध मुहूर्त है।

10 मई 2024

इस वर्ष अक्षय तृतीया ,10 मई दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। पौराणिक मान्यतों के अनुसार इस दिन को अति दुर्लभ माना गया है जिसका प्रताप/फल अक्षय रहता है।

करें ये ख़ास काम

वैसे तो आखा तीज स्वयं ही एक अतिशुभ मुहूर्त है परन्तु यदि इस दिन,आगे बताए गई कुछ ख़ास चीजें भी तिजोरी में रख दी जाएं तो धन मान सदा बना रहता है।

चांदी सिक्का केसर

चांदी सिक्का केसर

पीले कपड़े में 1 चांदी का सिक्का,  5 कोडियां और थोड़ा सा शुद्ध केसर बांधकर, कपड़े के ऊपर स्वास्तिक बनाकर रख दें।

शंखपुष्पी जड़

शंखपुष्पी जड़

पंसारी की दुकान पर आसानी से उपलब्ध इस शंखपुष्पी जड़ को, चांदी की किसी डिब्बी या ढक्कनदार बर्तन में बंद करके अपनी धन पेटी में रख दें।

दक्षिणावृत्ति शंख

दक्षिणावृत्ति शंख

शास्त्रों और पुराणों में शंख का बहुत महत्व बताय गया है। ऐसे में यदि आज के दिन आप दक्षिणावृत्ति शंख की पूजा करके अपनी तिजोरी में रख दें तो यह अति शुभ संजोग बन जायेगा।

कुबेर यंत्र

कुबेर यंत्र

सर्वप्रसिद्ध कुबेर यंत्र जो साक्षात् धन के देवता के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है उसको भी आप विधिवत पूजा करके अपनी तिजोरी में रख सकते हैं

गोमती चक्र

गोमती चक्र

आज के दिन आप 11 गोमती चक्र को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इन सभी उपायों में से आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक उपाय कर सकते हैं।