सोने के बढ़े हुए भाव से न हो परेशान, अक्षय तृतीया पर खरीद लाओ यह 5 शुभ सामान।

अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया यानि आखा तीज। साल के सबसे उत्तम दिनों में से एक है और इस दिन शुभ चीज़ों की खरीदारी करने का विशेष प्रावधान है।

10 मई 2024

इस वर्ष अक्षय तृतीया ,10 मई दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। पौराणिक मान्यतों के अनुसार इस दिन को अति दुर्लभ माना गया है जिसका प्रताप/फल अक्षय रहता है

सोने के बढ़ते दाम

सोने के बढ़ते दाम

आखा तीज के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है परन्तु सोने के ऊंचे दाम के कारण यदि आप इसको नहीं खरीद पा रहे हैं तो हम आपको 5 ऐसी चीजें बताएंगे जो की बहुत ही शुभ हैं।

चांदी का सिक्का

चांदी का सिक्का

सोने के मुकाबले बहुत ही सस्ता है चांदी का सिक्का। माँ लक्ष्मी के प्रतीक रूप में आप चांदी का सिक्का खरीद कर इस पर स्वास्तिक बनाएं और  माँ लक्ष्मी को अर्पित कर बाद तिजोरी में रख लेवें।

नए कपड़े

नए कपड़े

पुरानी परंपरा के अनुसार नए कपड़ों को पहनकर त्यौहार मनाना, सौभाग्य और उन्नति का प्रतीक है जो अपने साथ उम्मीद और बेहतर अवसर साथ लेकर आता है।

शुद्ध घी

शुद्ध घी

हिन्दू ग्रंथों और पूजा-पाठ-हवन आदि में घी को विशेष स्थान प्राप्त है। तो आप आज के दिन घी भी खरीद सकते हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर जीवन में सकारात्मकता और बेहतर अवसरों  को आमंत्रित करता है।

दालें

दालें

जी हाँ दाल, जो धन और खुशहाली का प्रतीक मानी जाती हैं, और अक्षय तृतीया के दिन आप दाल खरीद कर भी अपने घर परिवार में सुख-सौभाग्य को आमंत्रित कर सकते  हैं

मिट्टी का घड़ा

मिट्टी का घड़ा

मिट्टी जो धरती माँ का प्रतीक है,बहुत ही ज्यादा शुभ तत्त्वों में मानी जाती है और इस दिन आप किसी मिट्टी के बर्तन को खरीद कर उसमें अक्षत(साबुत चावल ) व हल्दी भर कर सौभाग्य को आमंत्रित करें।